आप सभी ने गर्मियाें मे यह महसूस किया होगा कि अगर आपने सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहने थे तब कम गर्मी लग रही होगी परन्तु यदि आपने काले या गहरे रंग के कपडे़  पहने थे तब ज्यादा गर्मी लग रही होगी इसका क्या कारण है आइये समझते है......


ऐसा होने का कारण विज्ञान से सम्बंधित है। अगर आपने पढ़ा होगा तो आपको मालूम होगा की कुछ रंग ऐसे हैं जो ऊष्मा या ताप को ज्यादा अवशोषित करते हैं जबकि कुछ ऐसे होते हैं जो कम ताप को अवशोषित करते हैं।

काली वस्तु प्रकाश की सभी तरंग दैर्ध्य ( wavelength) को अवशोषित करती है और उन्हें गर्मी में परिवर्तित करती है, जिससे वस्तु गर्म हो जाती है।
जबकि सफेद वस्तु प्रकाश की सभी तरंग दैर्ध्य को प्रावर्तित कर देती है, इसलिए प्रकाश गर्मी में परिवर्तित नहीं होता है और वस्तु का तापमान शारीरिक रूप से नहीं बढ़ता है।


जो गहरे या काले रंग के कपडे होते हैं वह ऊष्मा को ज्यादा अवशोषित करते हैं। और जब कोई भी गहरे रंग का कपडा आप पहनते है तो वो ज्यादा ताप लेकर आपके शरीर को ज्यादा गर्म करते हैं।



What color of clothing is the cheapest? - Quora



इसके विपरीत अगर आप हलके या सफ़ेद रंग के कपड़े पहनते हो तब ये कम ऊष्मा को अवशोषित करते है।
फलस्वरूप आपको कम ऊष्मा महसूस होती है।
इसी कारण से आपको कम गर्मी लगती है।



NNNOW.com Discover and Shop Latest Fashion and Clothes Online.