क्या अपने कभी सोचा है की ऐसा क्यों होता है आइये समझते है
जब ओलावृष्टि होती है तब उतनी ठंढक कम लगती है जबकि जब ओला पिघलते हैं तब ज्यादा ठंड लगती है
जब बर्फ पिघलती है तो 80 कलोरी उष्मा प्रति 1 ग्राम बर्फ पिघलने से वातावरण से अवशोषित कर लेती है, इस प्रकार जितनी ज्यादा बर्फ गिरी होगी उतनी ज्यादा ऊष्मा वातावरण से अवशोषित कर ली जाती है इसी कारण से वातावरण में ऊष्मा की कमी हो जाती है इसी कम हुई ऊष्मा को पूरा करने के लिए वातावरण शरीर से ऊष्मा लेने लगता है जिस कारण से हमें ठंडक महसूस होती है।
Post a Comment
Post a Comment