आप सभी लोगो ने ये तो जरूर महसूस किया होगा कि ओलावृष्टि के बाद ठंढ़क बढ़ जाती है

क्या अपने कभी सोचा है की ऐसा क्यों होता है आइये समझते है

Hail damage: Which suburbs were worst hit | Daily Examiner

जब ओलावृष्टि होती है तब उतनी ठंढक कम लगती है जबकि जब ओला पिघलते हैं तब ज्यादा ठंड लगती है

जब बर्फ पिघलती है तो 80 कलोरी उष्मा प्रति 1 ग्राम बर्फ पिघलने से वातावरण से अवशोषित कर लेती  है, इस प्रकार जितनी ज्यादा बर्फ गिरी होगी उतनी ज्यादा ऊष्मा वातावरण से अवशोषित कर ली जाती है इसी कारण से वातावरण में ऊष्मा की कमी हो जाती है इसी कम हुई ऊष्मा को पूरा करने के लिए वातावरण शरीर से ऊष्मा लेने लगता है जिस कारण से हमें ठंडक महसूस होती है।

Man Feeling Cold Out In The Snow Cartoon Clipart - FriendlyStock